बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: डीएम और एसपी ने दर्दमारा सीमा का लिया जायजा, सख्ती से जांच करने का दिया निर्देश - बांका में एसपी ने लिया जायजा

बांका में डीएम और एसपी ने दर्दमारा सीमा का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने गाड़ियों की सख्ती से जांच करने का निर्देश दिया.

banka
दर्दमारा सीमा का जायजा

By

Published : Oct 19, 2020, 8:28 PM IST

बांका (चांदन): विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम सुहर्ष भगत और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने झारखंड की सीमा से लगने वाला दर्दमारा चेकपोस्ट का जायजा लिया. यहां संधारित पंजी का भी अवलोकन किया.

सभी गाड़ियों की जांच
वहां तैनात सभी पदाधिकारियों, आरक्षी बलों, महिला आरक्षी सहित अन्य को मास्क लगाकर काम करने का निर्देश दिया गया. साथ ही झारखंड से बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाली सभी छोटी-बड़ी गाड़ियों की जांच कड़ाई से करने को कहा गया. ताकि शराब के साथ नेताओं को मिलने वाली बड़ी रकम के साथ किसी भी असामाजिक तत्व का प्रवेश रोका जा सके.

बूथ का भी निरीक्षण
किसी भी प्रकार की ढिलाई पर कार्यवाई की बात भी कही गयी. सीमा निरीक्षण के बाद गौरीपुर मध्य विद्यालय स्थित बूथ के अलावे गुहजोरा बूथ का भी निरीक्षण किया गया. इसके अलावे प्रखंड के अधिकारियों से सभी बूथ पर पानी, बिजली, शौचालय और आने-जाने वाले रास्ते सहित सुरक्षा बलों के रहने के बारे में भी जानकारी ली गयी.

दोनों अधिकारियों के साथ बीडीओ दुर्गाशंकर, सीओ प्रशांत शांडिल्य सहित थानाध्यक्ष श्रवण कुमार सहित सभी पुलिस बल और अन्य प्रखंड के कर्मी भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details