बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: डीएम और एसपी ने चांदन नदी तट का किया निरीक्षण, अवशेषों का अवलोकन - बांका एसपी ने किया निरीक्षण

बांका में डीएम और एसपी ने चांदन नदी तट का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने ग्रामीणों से तट पर मिले अवशेषों के बारे में जानकारी ली.

Chandan  river bank  in banka
Chandan river bank in banka

By

Published : Dec 5, 2020, 6:54 PM IST

बांका: शनिवार को अमरपुर थाना क्षेत्र के भदरिया गांव स्थित चांदन नदी तट का डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम और एसपी ने चांदन नदी में मिले पुराने भवनों के अवशेषों का बारिकी से अवलोकन किया.

घेराबंदी करने का निर्देश
मौके पर मौजूद अधिकारियों को डीएम ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से चांदन नदी के करीब 200 फीट की बांस के सहारे घेराबंदी करने का निर्देश दिया. डीएम और एसपी चांदन नदी के तट पर करीब डेढ़ घंटा रूके. इस दौरान डीएम ने मौजूद ग्रामीणों से तट पर मिले अवशेषों के संबध में अधतन जानकारी ली.

अवशेषों का अवलोकन
बता दें भदरिया गांव में लोक आस्था के महापर्व छठ में ग्रामीणों ने चांदन नदी के बीचों-बीच पुराने भवनों के अवशेषों को देखा था. देखते ही देखते यह खबर आस पड़ोस के ग्रामीण क्षेत्रों में आग की तरह फैल गयी.

मौके पर मौजूद अधिकारी

वहीं सूचना मिलने पर भागलपुर तिलकामांझी विश्वविद्यालय पुरातत्व विद और पटना के पुरातत्व विभाग की टीम ने चांदन नदी के तट पर पहुंच कर मिले अवशेषों का अवलोकन करते हुए कुछ नमुना जांच के लिए अपने साथ लेकर चले गये थे.

भगवान बुद्ध का पुराना लगाव
ग्रामीणों की मानें तो भदरिया गांव से भगवान बुद्ध का पुराना लगाव रहा है. भगवान बुद्ध अपने हजारों शिष्यों के साथ भदरिया गांव में आकर रहे थे. भगवान बुद्ध के परम शिष्य विशाखा का भी संबंध भदरिया गांव से रहा है.

नदी के तट पर उमड़ी भीड़
शनिवार को डीएम के काफिले को देखकर भदरिया गांव के ग्रामीण समेत आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ चांदन नदी के तट पर उमड़ गयी. इस मौके पर बांका एमडीएम मनोज कुमार चौधरी, बांका एसडीपीओ दिनेशचंद्र श्रीवास्तव, पुलिस इंसपेक्टर वकील प्रसाद यादव, अमरपुर सीओ स्वाति कृष्णा, बीडीओ राकेश कुमार, अमरपुर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय समेत कई पदाधिकारी गण व पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details