बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka Flood: चांदन नदी के तेज बहाव से डायवर्सन ध्वस्त, जिला मुख्यालय से कटा संपर्क

बांका में चांदन नदी पर बना डायवर्सन टूटने (Diversion Breakdown) से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चार प्रखंड के लोगों का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क टूट गया है. नदी में पानी कम होते ही डायवर्सन की मरम्मत का कार्य शुरु होगा.

चांदन नदी में तेज बहाव से डायवर्सन बह गया
चांदन नदी में तेज बहाव से डायवर्सन बह गया

By

Published : Jul 31, 2021, 5:19 PM IST

बांका:बिहार के बांका चांदन नदी(Chandan Bridge) पर पिछले वर्ष ही एक करोड़ से अधिक की लागत से डायवर्सन (Diversion) बनाया गया था जो शनिवार को नदी में अचानक पानी का ज्यादा बहाव होने के बाद डायवर्सन बह गया है. जिससे लाखों लोगों को परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें-आप खूब कर लीजिए वादे..पर यहां राहत शिविरों में दाने-दाने को तरस रहे हैं लोग

जिले का लाइफ लाइन (District Life Line) कहे जाने वाला चांदन नदी पर बना पुल करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ही ध्वस्त हो चुका था. इसको लेकर वाहनों का परिचालन बंद होने के बाद लोगों का आवागमन भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से पिछले वर्ष ही एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत से डायवर्सन बनाया गया था. शनिवार को अचानक पानी का ज्यादा बहाव होने के बाद वो भी बह गया है.

देखिए रिपोर्ट.

जिससे एक बार फिर चार प्रखंडों की बड़ी आबादी का सीधा संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. हालांकि चांदन नदी पर पुल बनाने का काम चालू है जिसमें लंबा वक्त लगेगा.

ये भी पढ़ें-पटना-गया स्टेट हाईवे पर सिंगल लेन डायवर्सन बना मुसीबत, घंटों लगता है जाम

चांदन नदी पर बने डायवर्सन के टूटने के बाद से बांका जिले के बाराहाट, बौंसी, रजौन एवं धोरैया प्रखंड के लोगों का फिलहाल जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट चुका है. अब मुख्यालय पहुंचने के लिए लोगों को अतिरिक्त 30 से 35 किमी. का चक्कर लगाना पड़ेगा. फिलहाल वैसे लोगों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है जिसको रोजमर्रा के काम से जिला मुख्यालय आना-जाना पड़ता है.

नदी में पानी कम होते ही डायवर्सन का मरम्मत कार्य शुरू होगा. इधर ध्वस्त डायवर्सन को देखने के लिए एसडीएम मनोज कुमार चौधरी और पुल निर्माण निगम के अधिकारी सहित अन्य लोग पहुंचे हैं. अविलंब डायवर्सन को दुरुस्त करने की संभावनाओं को तलाशने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: पानी के दबाव से टूटा डायवर्सन, लोगों की बढ़ी परेशानी

एसडीएम ने बताया कि डायवर्सन का बड़ा हिस्सा बढ़िया है. जब तक पानी कम नहीं होगा उसे दुरुस्त करने में समस्या आएगी. हालांकि पाइपिंग के माध्यम से पानी के बहाव को मोड़ कर डायवर्सन को दुरुस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

'डायवर्सन को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाने के लिए डीएम से बात हुई है ताकि लोगों की परेशानी कम हो. जिला प्रशासन के अधिकारियों का ध्वस्त डायवर्सन पर नजर है. नदी में पानी के कम होते ही इसे दुरुस्त करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.': रामनारायण मंडल, विधायक

ये भी पढ़ें-तेज बहाव में बहा लोआई नदी पर बना डायवर्सन, पटना-अरवल का टूटा संपर्क

ये भी पढ़ें-Nawada Flood News: पानी के तेज बहाव में टूट गया डायवर्सन, कौआकोल बाजार में जलजमाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details