बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: गंगटी नदी पर बना डायवर्जन तेज बहाव में बहा, दर्जनों गावों का संपर्क टूटा - Diversion built on Gangti river collapsed

गंगटी नदी पर बने डायवर्जन के टूटने से दो दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है. वहीं नदी की तेज धार पार कर रहे लोगों को रोकने के लिए प्रशासन ने पुलिस के जवानों को लगा दिया है.

े्ेे्िे्ि्ेि
fgfgfgf

By

Published : Jun 16, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 7:40 PM IST

बांका: जिले को मुंगेर से जोड़ने वाले शंभूगढ़ असरगंज मुख्य सड़क मार्ग पर गंगटी नदी पर बना डायवर्जन तेज धार में ध्वस्त हो गया. जिसके बाद राहगीरों की आवाजाही बंद हो गई है. डायवर्जन ध्वस्त होने के बाद बांका का मुंगेर से भी संपर्क टूट गया है, वहीं दो दर्जन से अधिक गांवों का प्रखंड मुख्यालय से सीधा संपर्क समाप्त हो गया.

रोजमर्रा के लिए शंभूगंज बाजार पर आश्रित रहने वाले लोगों के लिए परेशानी और बढ़ गई है. लोग जान जोखिम में डालकर नदी की तेज धार पार करने का खतरा मोल ले रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कार्य एजेंसी के द्वारा 6 माह पहले ही काम शुरू किया गया था. संवेदक को पुल तोड़ने से पहले डायवर्जन बनाने का आग्रह किया गया था. लेकिन ग्रामीणों की एक भी नहीं सुनी गई. पुल के ढांचा को ढहा दिया. पुल टूटने के बाद भी डायवर्जन निर्माण में कोताही बरती गई.

देखें ये रिपोर्ट

नदी में अचानक तेज बहाव से टूट गया डायवर्जन
अब ग्रामीण पथ निर्माण विभाग संवेदक से जिला प्रशासन पर इस लापरवाही का ठीकरा फोड़ रहे हैं. कार्य एजेंसी की कई मशीन पानी में डूब गई है. ग्रामीणों ने बताया कि मानसून की दस्तक के साथ ही क्षेत्र में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से गंगटी नदी में भी पानी का तेज बहाव होने लगा है. मंगलवार को नदी में एकाएक पानी का तेज बहाव आया और डायवर्जन को बहा ले गया.

बहती धारा पारकर जाते लोग

दो दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूटा
ग्रामीणों ने बताया कि नदी पर बना डायवर्जन ध्वस्त होने के बाद दो दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क शंभूगंज प्रखंड मुख्यालय से सीधा कट गया है. दर्जनों गांवों के लोग व्यवसाय के लिए रोजाना शंभूगंज जाते थे. अब उनके लिए परेशानी खड़ी हो गई है.

गंगटी नदी पर टूटा डायवर्जन
Last Updated : Jun 18, 2020, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details