बांका:जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं जिले की प्रमुख नदियां भी उफना गई है. चांदन नदी (Chandan River) के रौद्र रूप ने एक बार फिर जिले वासियों को परेशानी में डाल दिया है. भारी बारिश की वजह से चांदन नदी पर बना डायवर्सन (Diversion) देर शाम नदी में बढ़े पानी का दबाव झेल नहीं पाया और बह गया. जिससे जिले के चार प्रखंडों का संपर्क जिला मुख्यालय (District Headquarters) से भंग हो गया है.
ये भी पढ़ें:सावधान! बिहार पर भारी पड़ने वाले हैं अगले 48 घंटे.. 28 जिलों में बारिश-वज्रपात का अलर्ट
जानकारी के मुताबिक चांदन नदी के रौद्र रूप धारण कर लेने की वजह से गुरुवार की देर शाम डायवर्सन चौथी बार ध्वस्त हो गया. बीते साल 2020 में दो बार डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके चलते लंबे समय तक आवाजाही बाधित रहा था. वहीं इस वर्ष भी दूसरी बार डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे पांच लाख से आबादी का सीधा संपर्क जिला मुख्यालय से एक बार फिर टूट गया और आवाजाही पर विराम लग गया है. जबकि बांका में शुक्रवार को मतगणना भी होना है. डायवर्सन बहने से प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना केंद्र पर नहीं पहुंच पाएंगे.
बात दें कि 12 जनवरी 2020 को चांदन पुल का पीलर नंबर- 26, 27 और 28 क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद बड़े वाहनाें के प्रवेश पर लगी राेक लगायी गयी थी. वहीं 2 मई 2020 को चांदन पुल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था. जिसके बाद प्रशासन की ओर से दोनों छोड़ पर दीवार खड़ी कर पूरी तरह से आवाजाही पर रोक लगा दी गयी. 6 अगस्त 2020 को पुल निर्माण के लिये कार्यपालक अभियंता ने 58 कराेड़ का डीपीआर बनाकर स्वीकृति के लिए मिनिस्ट्री काे भेजा था. 13 अगस्त 2020 को प्रशासन ने जानकारी दी कि 58 कराेड़ की राशि से पुल और डायवर्सन का निर्माण कराया जाएगा.