बांका (चांदन): जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा चांदन बीडीओ पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. चांदन बीडीओ पर एक मामले की सुनवाई के दौरान लगातार अनुपस्थित रहने का आरोप है.
निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने के लिए महिला ने दायर किया था परिवाद
बांका (चांदन): जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा चांदन बीडीओ पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. चांदन बीडीओ पर एक मामले की सुनवाई के दौरान लगातार अनुपस्थित रहने का आरोप है.
निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने के लिए महिला ने दायर किया था परिवाद
चांदन पंचायत के पांडेयडीह निवासी श्रीमती रामा श्री द्वारा एक परिवाद दायर किया गया था. जिसमें आरोप लगाया गया था कि मनरेगा योजना के द्वारा पांडेयडीह स्थित उनके आवास के सामने नाली निर्माण के लिए मुखिया द्वारा गड्ढा करके एक वर्ष पूर्व छोड़ दिया गया है. बार-बार कहने के बावजूद उस कार्य को पूरा नहीं किया जा रहा है. गड्ढे के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई लोग गिरने से जख्मी हो चुके हैं. आवेदिका खुद एक बुजुर्ग महिला है. अवेदिका को उस अधूरे नाली निर्माण के कारण अपने घर से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी सूचना के बाद भी नहीं दिखाई रुचि
इस परिवाद पत्र पर लोक प्राधिकार प्रखंड विकास पदाधिकारी चांदन को सूचना देने के बावजूद उनके द्वारा कोई अभिरुचि नहीं ली गई. साथ ही लगातार अनुपस्थित रहने के कारण उन पर 1000 का जुर्माना लगाया गया है. उस परिवाद में दर्ज शिकायत की जांच करते हुए उस पर कानूनी कार्रवाई करने को भी कहा है. इस आदेश की प्रति उप विकास आयुक्त को भी भेज दी गई है.