बांका: जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिले के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों को कोरोना से लंबित पत्रों को जल्द से जल्द तैयार कर लेने का निर्देश दिया. साथ ही सभी सीओ को वज्रपात, डूबने और सामुदायिक दुर्घटना में मृत लोगों के आश्रितों को जल्द से जल्द मुआवजा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिले भर में क्रियान्वित नल-जल योजना की प्रखंडवार और पंचायतवार समीक्षा के दौरान तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश कार्यपालक अभिंयता को दिया गया.
डीएम ने की सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा
विभागों की समीक्षा के क्रम में डीएम ने राजस्व विभाग में जमाबंदी के अपडेशन, दाखिल-खारिज, मुटेशन सहित अन्य कई प्रकार की योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं भूमि विवाद के निपटारे को लेकर प्रत्येक शनिवार को सीओ और थानाध्यक्ष द्वारा की जाने वाली बैठक में डीसीएलआर और एसडीएम को भी शामिल करने का निर्देश दिया. वहीं जल-जीवन-हरियाली के तहत सरकारी जल स्रोतों से अतिक्रमण हटाने को लेकर सीओ द्वारा बरती जा रही सुस्ती पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की.