बांका:बिहार में इस वर्ष के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बांका में प्रशिक्षण का दौर शुरू है. इसी क्रम में बुधवार को बांका के सेक्टर पदाधिकारियों को बेहतर तरीके से चुनाव संपन्न कराये जाने को लेकर ट्रेनिंग दी गई. समाहरणालय के सभाकक्ष में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में बुधवार को बांका विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों को चुनाव की हर बारीक पहलुओं से अवगत कराया गया. सेक्टर पदाधिकारियों को एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, डिप्टी कलेक्टर निधि कुमारी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी सुरेश प्रसाद सहित मास्टर ट्रेनर ने दिया.
मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार रजक ने बांका विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराए जाने वाले सुविधा से लेकर ईवीएम और वीवीपैट को इनस्टॉल करने की तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया. मास्टर ट्रेनर ने नजरी नक्शा तैयार करने, रुट तैयार करने का तरीका और चुनाव के दौरान बीएलओ की भूमिका के बारे में जानकारी दी. साथ ही बताया कि मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीम सभी बूथों पर तैनात रहेंगे. वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदान केंद्रों पर तीन अलग-अलग कतार बनाना है.