बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: मानव श्रृंखला की तैयारी में जुटा प्रशासन, 'पेंट माय सिटी' से देंगे जागरुकता का संदेश - डीएम कुंदन कुमार

डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि बिहार सरकार ने जल जीवन हरियाली यात्रा की शुरुआत की है. इसके लिए पूरे बिहार में अभियान भी चलाया जा रहा है. पर्यावरण संरक्षण से लेकर वाटर कंजर्वेशन और जल जीवन हरियाली अभियान के तहत कई योजनाएं जोर-शोर से चलाई जा रही हैं.

banka
मानव श्रृंखला की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

By

Published : Dec 20, 2019, 8:34 PM IST

बांका:19 जनवरी को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाया जाना है. इसकी तैयारी और लोगों में जागरूकता लाने के लिए 29 दिसंबर को पेंट माय सिटी कार्यक्रम चलाया जाएगा. मानव श्रृंखला की तैयारी और पेंट माय सिटी कार्यक्रम को लेकर डीएम कुंदन कुमार ने बांका क्षेत्र में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. डीएम ने शहर के बीचोंबीच बने गांधी चौक पर चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्य का भी निरीक्षण किया.

डीएम ने गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा को आकर्षक लुक देने के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार को आवश्यक जानकारी दी. साथ ही निर्माणाधीन सम्राट अशोक भवन का निरीक्षण कर संवेदक को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

बांका से होगी जागरुकता की शुरुआत
डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि बिहार सरकार ने जल जीवन हरियाली यात्रा की शुरुआत की है. इसके लिए पूरे बिहार में अभियान भी चलाया जा रहा है. पर्यावरण संरक्षण से लेकर वाटर कंजर्वेशन और जल जीवन हरियाली अभियान के तहत कई योजनाएं जोर-शोर से चलाई जा रही हैं. आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला पूरे बिहार में बनना है. इसके लिए जन जागरुकता अभियान के रूप में 29 दिसंबर को बांका में एक बड़ी शुरुआत की जाएगी. इसको लेकर डीएम ने अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया.

मानव श्रृंखला की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

'पेंट माय सिटी' कार्यक्रम का आयोजन
डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि मानव मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए 29 दिसंबर को बांका में पेंट माय सिटी कार्यक्रम चलाया जाएगा. बता दें कि पहले भी यह कार्यक्रम चलाया गया था. जिसमें कई समुदाय के लोगों ने हिस्सेदारी निभाई थी. वहीं, शहर की दrवारों को दहेज प्रथा, बाल विवाह, मद्य निषेध और जल जीवन हरियाली अभियान की थीम पर पेंट किया गया था. उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को बिहार में बनने वाले मानव श्रृंखला के मद्देनजर जन जागरूकता अभियान को लेकर यह कार्यक्रम 29 दिसंबर को बड़े स्तर पर चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details