बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: मोदी सरकार की सातवीं वर्षगांठ पर मास्क का वितरण

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के सातवें वर्ष को 'सेवा के सात वर्ष' कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है. जिसके तहत आमजनों के बीच मास्क का वितरण किया गया.

बांका
बांका

By

Published : May 30, 2021, 7:35 PM IST

बांका:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के सात साल पूरे हो गये हैं. इसको लेकर प्रधानमंत्री ने मन की बात की. जिसे पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में सुना. इसके बाद विधायक ने जरूरतमंदों के बीच मास्क का वितरण भी किया.

ये भी पढ़ें-कोरोनाकाल में बीजेपी नेता जरूरतमंदों की कर रहे मदद

वैक्सीन से ही कोरोना को दी जा सकती है मात
विधायक ने देश के सभी कोरोना वारियर्स को हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी से हम सभी एकजुटता के साथ लड़ेंगे और जीतेंगे भी. बिहार सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें. बिहार सरकार के द्वारा सभी पंचायत में कोरोना वैक्सीन के लिए अलग-अलग दिन सुनिश्चित कर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. बिना किसी संकोच और भय से मुक्त होकर वैक्सीन लगवाएं क्योंकि वैक्सीन से ही हम कोरोना को मात दे सकते हैं.

7 साल पूर्ण होने पर कार्यक्रम चला रही भाजपा
विधायक ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल के सातवें वर्ष को सेवा के सात वर्ष कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है. जिसके तहत आमजनों के बीच मास्क का वितरण किया गया. सामाजिक दूरी का पालन और नियमित रूप से साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने को लेकर जागरूक भी किया गया. इसी क्रम में भाजपा कार्यालय में बीते दिनों कोरोना से हुए बांका नगर के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्याम सुंदर कामती के निधन पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से शोक संवेदना व्यक्त की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details