बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पदभार संभालते ही बांका पहुंचे DIG सुजीत कुमार, CM के आगमन की तैयारियों का लिया जायजा

आगामी 9 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बांका दौरा प्रस्तावित है. इसको लेकर डीआईजी सुजीत कुमार ने निर्देश दिए और तैयारियों की जानकारी ली.

DIG सुजीत कुमार
DIG सुजीत कुमार

By

Published : Jan 8, 2020, 10:16 AM IST

बांका: भागलपुर रेंज के डीआईजी के तौर पर सुजीत कुमार ने पदभार ग्रहण किया. पदभार लेते ही वे एक्शन में नजर आए. सुजीत कुमार ने बांका पहुंचने के साथ ही वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

नए डीआईजी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

डीआईजी सुजीत कुमार ने बताया कि अपराध की घटना को रोकने के लिए बांका के आंकड़ों को संग्रह कर देखना पड़ेगा कि कहां पर क्या हुआ है. उन्होंने कहा कि अवैध बालू खनन पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. नए डीआईजी का स्वागत काफी भव्य तरीके से किया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: बिहार में अपराधियों का बोलबाला, आम हो गई है हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं- रघुवंश सिंह

9 जनवरी को सीएम आने वाले हैं बांका
बता दें कि आगामी 9 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बांका दौरा प्रस्तावित है. इसको लेकर भी डीआईजी ने निर्देश दिए और तैयारियों की जानकारी ली. डीआईजी सुजीत कुमार बांका पुलिस लाइन में करीब डेढ़ घंटे तक रुके. सीएम आगमन को लेकर की गई सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने चांदन डैम और आसपास के इलाके का भी जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details