बांका (कटोरिया):जिले केकटोरिया बाजार और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को भी धनतेरस को लेकर बाजार गुलजार रहा. यहां लोगों ने गुरुवार और शुक्रवार दोनों ही दिन धनतेरस की खरीदारी की. इस क्रम में बाजार के सभी 5 बाइक शो रूम के अलावा ज्वेलर्स, मोबाइल दुकान, इलेक्ट्रॉनिक दुकान, बर्तन आदि की दुकानों पर ग्राहकों की काफी भीड़ लगी रही.
बांका: जिले में दो दिन मना धनतेरस, बाजार रहे गुलजार - बांका
जिले के कटोरिया बाजार और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को भी धनतेरस को लेकर बाजार गुलजार रहा. यहां लोगों ने गुरुवार और शुक्रवार दोनों ही दिन धनतेरस की खरीदारी की.
![बांका: जिले में दो दिन मना धनतेरस, बाजार रहे गुलजार banka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:43:52:1605276832-bh-ban-04-katoria-me-do-din-mana-dhanteras-panch-crore-ka-hua-karobar-pkg-bhc10139-13112020181030-1311f-1605271230-500.jpg)
चार सौ बाइक की हुई बिक्री
कटोरिया बाजार में धनतेरस के मौके पर पांच बाइक शोरूम में पिछले दो दिनों के दौरान लगभग 400 बाइक की बिक्री हुई. जिसकी कीमत लगभग तीन करोड़ से भी अधिक बताई जा रही है. सभी शोरूम में ग्राहकों को फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई. कैश डिस्काउंट के अलावा आकर्षक उपहार भी धनतेरस को लेकर दिए गए.
बर्तन दुकान में ज्यादा रही भीड़
कटोरिया बाजार में धनतेरस को लेकर लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक आइटम के अलावा मोटरसाइकिल, मोबाइल, पीतल, तांबा व स्टील के बर्तन, झाडू आदि की भी खरीदारी की. कटोरिया पुलिस की टीम भी दिनभर बाजार में गश्ती करती रही.