बांका: धोरैया प्रखंड अंतर्गत धनकुंड थाना को अपना नया भवन मिल गया है. डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने नये भवन का फीता काटकर उदघाटन किया. धोरैया प्रखंड क्षेत्र के सन्हौला-जगदीशपुर मुख्य पथ पर कोदरकट्टा में 2 करोड़ 32 लाख 38 हजार 625 रुपए की लागत से नवनिर्मित भवन का निर्माण कराया गया है.
इससे पहले धनकुंड थाना मंदिर के यात्री शेड में चल रहा था. यात्री शेड में पुलिस को कार्य करने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा था. इसके बाद एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के पहल पर धनकुंड थाना के लिए नया भवन बनवाया गया.
मंदिर के यात्री शेड में चल रहा था धनकुंड थाना
लंबे अरसे से धनकुंड मंदिर के यात्री शेड में थाना चल रहा था. जहां कैदियाें के रखने से लेकर रूटीन वर्क में भी पुलिस को समस्या आ रही थी. एक साल में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने धनकुंड थाना को नया भवन दिलवाने का आश्वासन दिया था.
तमाम प्रक्रिया पूरी होने के बाद थाना भवन का निर्माण कार्य पूरा हुआ. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद शुक्रवार को डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया.