बांका: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने सख्त रवैया अपनाया है. जिले में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी तरह से कोई भी अपराधी बचना नहीं चाहिए. वहीं, पुलिस विभाग ने गुप्तेश्वर पांडे को गॉड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया.
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे बिहार में घूम कर निरीक्षण करेंगे. पुलिस के डर अपराधी भागते नजर आने चाहिए. पुलिस अपराधियों को दौड़ाते नजर आना चाहिए. पुलिस अधीक्षक और सभी थाना प्रभारियों को टास्क दिया गया है. इसका असर कुछ दिनों में ही बांका में दिखने लगेगा.
चिन्हित पुलिसकर्मियों को दिया अल्टीमेट
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई समस्या नहीं है. विभाग में अच्छे काम करने वाले पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया गया है. इससे वो और भी अच्छा काम करें. वहीं, कुछ पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर अल्टीमेट दे दिया गया है. वैसे पुलिसकर्मियों को अच्छा काम करने के लिए समझाया भी गया है.
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का बयान बैठक में पुलिस के कई अधिकारी मौजूद
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे नौगछिया से भागलपुर लौटते समय बांका जिले का निरीक्षण किया. जिले में बढ़ रहे आपराधिक मामलों में कमी लाने को लेकर एक प्रशासनिक बैठक की. इस बैठक में डीआईजी विकास वैभव, एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के साथ जिले के सभी थाना प्रभारी मौजूद थे.