बांका:अंगक्षेत्र का प्रसिद्ध शक्तिपीठ तिलडीहा दुर्गा मंदिर में महाअष्टमी के मौके पर मां का दर्शन करने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा (Maha Ashtami Puja in Tildiha). रविवार को निशा पूजा के साथ ही आम श्रद्धालुओं के लिए मां का पट खोल दिया गया. साेमवार अल सुबह तीन बजे से ही डलिया चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया. सूर्योदय होने से पहले मंदिर से करीब दो किलोमीटर दूरी तक तिलडीहा बगीचा के आगे खेल मैदान तक लंबी कतारें लग गई. डलिया चढ़ाने का सिलसिला शाम के छह बजे तक चलता रहा. इस बीच कतार में खड़ी कई महिला श्रद्धालु मूर्छित होकर गिर पड़ी. अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र में जांच के बाद एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ेंः 70 फीट का रावण और 65 फीट का होगा मेघनाथ, रावण वध में शामिल होंगे CM नीतीश और तेजस्वी यादव
कई राजनेता भी पहुंचे दर्शन के लिएःप्रशासनिक पदाधिकारियों के अलावे कई राजनेता भी माथा टेकने तिलडीहा पहुंचे. महाअष्टमी पर मां से आशीष लिया. इस क्रम में तिलडीहा पहुंचे उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश घोष, भागलपुर मेडिकल कालेज के अधीक्षक डॉ असीम दास, तारापुर विधायक राजीव कुमार, बेलहर विधायक मनोज यादव सहित अन्य ने बताया कि मां की महिमा अपरंपार है. लोगों की आस्था स्वतः खींच लाती है. बांका के अलावे मुंगेर, भागलपुर, गोड्डा, देवघर इत्यादि जगहों से आने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि मां का दर्शन करने लिए सुबह चार बजे से कतार में लगे हैं. करीब चार घंटे तक लगातार खड़े रहने के बाद दर्शन संभव हो पाया (Durga Puja 2022).