बांका: जिले के अमरपुर पहुंचे झारखंड के साहेबगंज के कोडालपोखर से पैदल अयोध्या धाम के लिए निकले तीन सदस्यीय रामभक्त दल बुधवार को आठवें दिन अमरपुर पहुंचे. तीनों रामभक्तों का बांका पहुंचने पर लोगों ने स्वागत किया और उनकी आस्था व संकल्प का जमकर सराहना की.
अयोध्या तक पैदल यात्रा पर निकले भक्त: तीनों रामभक्त के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज और जय श्रीराम पताका है. साथ ही जय श्री राम के नारे लगाते हुए तीनों आगे बढ़ रहे हैं. रामभक्त संजय कुमार अग्रवाल, पवन कुमार साह और नंदकिशोर साह 29 दिसंबर को घर से पैदल निकले थे. हिरणपुर, गोड्डा होते हुए बांका से आठवें दिन अमरपुर पहुंचे.
बांका में रात्रि विश्राम के बाद कल होंगे रवाना: अमरपुर में रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार को अपनी यात्रा शुरू करेंगे. रामभक्तों ने बताया कि पांच सौ वर्ष बाद रामलला अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे. ऐसे ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने की ललक के कारण भगवान के दरबार में पैदल पहुंचने का संकल्प लिया. उन्हें विश्वास है कि 22 जनवरी को निश्चित तौर पर अयोध्या धाम पहुंच ही जायेंगे.
"भारतीय संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम की है. लेकिन हमारी सभ्यता, संस्कृति की लौ पांच सौ वर्ष बाद एकबार फिर जागृत हुई है."-संजय कुमार अग्रवाल, राम भक्त
लोगों ने किया स्वागत:अमरपुर के अनिल दारूका सहित अन्य लोगों ने तीनों पैदल यात्री की हौसला अफजाई की. साथ ही उन्होंने बांका के सभी लोगों के लिए प्रार्थना करने का तीनों राम भक्तों से आग्रह किया.