बांका: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ रही है. बांका के देवदा कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. वहां एक ही परिवार से 6 लोग संक्रमित मिले हैं. जिससे पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. यहां होम क्वारंटीन का पालन नहीं करने से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.
बांका का देवदा बना कोरोना हॉटस्पॉट, पूरा गांव सील - बांका में कोरोना के मामले
बांका के देवदा में एक परिवार के 6 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जो कोरोना के मामले सामने आए हैं, उसमें होम क्वारंटीन का पालन नहीं किया गया.
बांका जिले के शंभुगंज के टीना से तीन, चांदन प्रखंड मुख्यालय से तीन, बौंसी से 8, नगर परिषद बांका कर देवदा में 6 से अधिक कोरोना के मरीज मिले हैं. रजौन, फुल्लीडुमर,बेलहर और कटोरिया से भी एक दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. स्थानीय स्तर पर मिल रहे मरीजों के होम क्वारंटीन नहीं रहने के वजह मामले बढ़े हैं. वहीं, सदर प्रखंड में डाड़ा और नगर परिषद के देवदा बौंसी का कुडरो कोरोना हॉटस्पॉट बनते जा रहा है. लगातार मरीज मिलने के बाद इन सभी गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.