बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने किया जनसभा को संबोधित - Banka Lok Sabha constituency

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने जिले के बाराहाट बाजार स्थित भेड़ा मोड़ खेल मैदान में जनसभा को संबोधित किया. एनडीए प्रत्याशी गिरधारी यादव के लिए चुनाव प्रचार किया.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी

By

Published : Apr 1, 2019, 5:49 AM IST

बांका: उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को जिले के बाराहाट बाजार स्थित भेड़ा मोड़ खेल मैदान में एनडीए प्रत्याशी गिरधारी यादव के पक्ष में जनसभा का सुभारम्भ किया.उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह , भूमि सुधार राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल मौजूद थे. इसके अलावा बांका लोकसभा क्षेत्र के तमाम एनडीए के नेता और कार्यकर्ता वहां उपस्थित थे.


सुशील मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव का वोट ये तय करेगा कि इस देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा. उन्होंने नरेंद्र मोदी का परिचय देते हुए कहा कि , 5 साल पहले एक गरीब का बेटा , चाय बेचने वाला का बेटा , घरों में पोछा मारने वाला का बेटा,आज इस देश का प्रधानमंत्री मंत्री है. उन्होंने कहा कि 75 सालों में पहली बार पिछड़ी जाति का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना है.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी

विपक्ष पर कसातंज
सुशील मोदी ने अपने भाषण में कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह दिखा दिया कि विकास क्या होता है. राज्य में नीतीश कुमार ने भी दिख दिया कि 13 सालों में विकास क्या होता है. सुशील मोदी ने तीखे स्वर में विपक्षी पर तंज कसते हुए कहा कि कोई है माय का लाल जो आरोप सिद्ध कर सके कि नरेंद्र मोदी ने कभी भी घूस लिया हो , और न ही कोई नीतीश कुमार पर आरोप लगा सकता है.


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिस इंसान पर कोई घपला का आरोप नहीं, कोई घोटाले का आरोप नहीं, एक भी भ्रस्टाचार नहीं और न ही किसी मंत्री को जेल जाना पड़ा है , इससे साफ पता चलता है कि ये है नरेंद्र मोदी की सरकार है. आगे विपक्षी दल पर तंज कसते हुए सुशील मोदी ने कहा कि पिछले हर चुनाव में महंगाई बढ़ी है , जो कि किसी कांग्रेस और राजद के लोगों ने कभी नहीं बोला है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details