बांका: उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को जिले के बाराहाट बाजार स्थित भेड़ा मोड़ खेल मैदान में एनडीए प्रत्याशी गिरधारी यादव के पक्ष में जनसभा का सुभारम्भ किया.उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह , भूमि सुधार राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल मौजूद थे. इसके अलावा बांका लोकसभा क्षेत्र के तमाम एनडीए के नेता और कार्यकर्ता वहां उपस्थित थे.
सुशील मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव का वोट ये तय करेगा कि इस देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा. उन्होंने नरेंद्र मोदी का परिचय देते हुए कहा कि , 5 साल पहले एक गरीब का बेटा , चाय बेचने वाला का बेटा , घरों में पोछा मारने वाला का बेटा,आज इस देश का प्रधानमंत्री मंत्री है. उन्होंने कहा कि 75 सालों में पहली बार पिछड़ी जाति का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना है.