बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घटवाल जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर धोरैया प्रखंड में धरना-प्रदर्शन

अनुसूचित जनजाती की सूची में शामिल करने की अपनी मांगों को लेकर घटवार और घटबाल समुदाय ने धोरैया प्रखंड में विरोध प्रदर्शन और बैठक का आयोजन किया. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय राय ने नीतीश कुमार से घटवार जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग की.

बांका
बांका

By

Published : Mar 3, 2020, 2:42 PM IST

बांका: जिले में बिहार प्रदेश आदिम जनजाति घटवार और घटबाल महासभा के बैनर तले प्रखंड इकाई धोरैया में धरना प्रदर्शन किया गया. इस धरना प्रदर्शन के दौरान अम्बेडकर पार्क परिसर में इस समुदाय के लोगों ने बैठक भी की.

अपनी मांगों के समर्थन में हो रही सभा के दौरान प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय राय ने सूबे की सरकार से घटवार जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से महासभा के लोग मिलकर अनुसूचित जाति में शामिल करने की बात कई बार कहे हैं. लेकिन प्रदेश की सरकार इस जाति के लोगों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की दिशा में आजतक कोई सार्थक कदम नहीं उठा रही है. अगर सरकार हमारी मांगो को पूरी नहीं करती हैं तो हम अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे.

पेश है रिपोर्ट

अनुसूचित जनजाती में शामिल करने की अपील
इस बैठक को संबोधित करते हुए पुर्व एमएलसी संजय कुमार यादव और जीप सदस्य मनोज बाबा ने कहा की घटवार और घटवाल जाती को जल्द से जल्द अनुसूचित जनजाति में शामिल करना चाहिए. बता दें कि इस बैठक को जमुई, मुंगेर, भागलपुर और बांका से आये कई सदस्यों ने भी संबोधित किया. इस मौके पर वासुदेव राय, जवाहर लाल राय, मिथलेश राय, महेंद्र राय, जलधर राय, स्वयंसेवक राय और लक्ष्मी राय सहित घटवाल औक घटवार जाति के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

धरना प्रदर्शन में शामिल लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details