बांकाःबिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) एक दिवसीय दौरे पर बांका पहुंचे. मंत्रियों ने बेलहर प्रखंड स्थित बदुआ डैम (Badua Dam) पहुंचकर डैम के साथ ही पहाड़ी पर स्थित जल संसाधन विभाग के आईबी का भी निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें- RJD में मचे घमासान के बीच नाराज तेज प्रताप ने बनाया 'छात्र जनशक्ति परिषद'
डैम का निरीक्षण करने के बाद दोनों मंत्रियों ने डीएम की उपस्थिति में सिंचाई और भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा की है. इसके बाद उन्होंने डैम में बोटिंग का भी आनंद लिया.
"बांका में तीन प्रमुख चांदन, बदुआ और ओढ़नी में ईको टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं. इसके लिए तीनों को विकसित किया जाएगा. जिस तरह से ओढ़नी डैम में वोटिंग की व्यवस्था की गयी है, उसी तरह बदुआ और चांदन डैम को भी विकसित कर वहां नाइट स्टे की व्यवस्था की जाएगी ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को कोई असुविधा नहीं हो".-संजय कुमार झा, जल संसाधन मंत्री
जल संसाधन मंत्री ने आगे कहा कि इन जगहों पर सुविधाएं बढ़ान से यहां पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा. वहीं वहीं उन्होंने जिले में जलाशयों के अधूरे कार्यों को भी जल्द पूरा करने करने का आश्वासन दिया. मंत्री ने कहा कि बदुआ डैम और जलाशयों में गाद की समस्या गंभीर है. इसे लेकर भारत सरकार को एक पॉलिसी लाना चाहिए, जिसके तहत गाद हटाने पर काम किया जा सके.
"जिला प्रशासन ने यहां इको टूरिज्म को लेकर काफी बेहतर कार्य किया है. अब सरकार के स्तर से इस क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा क्या बेस्ट हो सकता है, उस दिशा में हमलोग मिलकर काम करेंगे. बदुआ और ओढ़नी डैम प्रकृति के गोद में बसा है. जिला प्रशासन ने तो ओढ़नी डैम में बोटिंग की व्यवस्था कर दी है. पर्यटन के क्षेत्र में बांका को विकसित करने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है.-"- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री, बिहार
इसे भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री ट्वीट कर समझा रहे बिहार में कैसे आती है बाढ़, लोग बोले- समस्या नहीं... समाधान बताइये