बांका:जिले में पिछले कई दिनों से तापमान में गिरावटदर्ज की जा रही है. जिसका नतीजा यह है कि शीतलहर का प्रकोप जारी है. शीतलहर के साथ-साथ घना कोहरा और पछुआ हवा ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ऐसे में लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं. लोगों का शिकायत है कि इतनी ठंड पड़ने के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से ठंड से निपटने के लिए किसी भी चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है
ये भी पढ़ें..पटना: अगले 48 घंटों के दौरान मौसम रहेगा शुष्क, राज्य के कई हिस्सों में छाए रहेंगे कोहरे
ठंड के चलते लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. जिसके चलते यात्री भी नहीं मिल पा रहा है. सड़कों पर घने कोहरे के चलते दिखाई कम देता है और वाहन चलाना भी कठिन है. लेकिन परिवार का पेट पालने के लिए सड़क पर निकलना पड़ता है. पिछले एक सप्ताह से घने कोहरे और ठंड के चलते परेशानी बढ़ गई है.- मो. सिराज, ऑटो चालक
घने कोहरे और ठंड ने बढ़ाई लोगों की परेशानी जिले में ठंड बढ़ गई है. लेकिन जिला प्रशासन की ओर से चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. ठंड से राहत दिलाने के लिए अब तक कोई पहल नहीं की जा सकी है. सड़क पर सिर्फ ट्यूशन जाने वाले बच्चे और टहलने वाले लोग ही दिखाई पड़ेंगे-विनय कुमार, स्थानीय
घने कोहरे और ठंड ने बढ़ाई लोगों की परेशानी ठंड के चलते पेपर की बिक्री में भी कमी आ गई है. लोग घरों से निकलते नहीं है पिछले एक सप्ताह से 11 बजे के बाद धूप नहीं निकलता है. घने कोहरे के चलते पेपर बांटना भी कठिन काम हो गया है. ठंड के कारण लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं.-
-संतोष कुमार, पेपर विक्रेता घने कोहरे और ठंड ने बढ़ाई लोगों की परेशानी अगले पांच दिनों तक आसमान में घना कोहरा छाया रहेगा. साथ ही ठंड में आम लोगों को कोई राहत नहीं मिलने वाला है. घने कोहरे के चलते धूप भी देर से ही लोगों को मिल पाएगा.- जुबली साहू, मौसम वैज्ञानिक
घने कोहरे और ठंड ने बढ़ाई लोगों की परेशानी मौसमविभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान रात्रि तापमान में उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं होगा और खासकर पूर्वी भागों में मध्यम से घने कोहरे का प्रभाव रहने का पूर्वानुमान है. उत्तर पश्चिम विश्व के प्रभाव से दिन और रात के तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी.