बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: फर्जी क्लिनिक ने ली मां-बच्चे की जान, जांच में जुटी पुलिस - बांका में फर्जी क्लिनिक

बांका में फर्जी क्लिनिक ने मां-बच्चे की जान ले ली. निजी नर्सिंग होम संचालक ने मृतक महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया और वापस घर भेज दिया.

fake clinic in banka
fake clinic in banka

By

Published : Feb 10, 2021, 2:23 PM IST

बांका (चांदन):बिना चिकित्सक और प्रशिक्षित एएनएम की मौजूदगी में निजी क्लिनिकों में मरीजों का ऑपरेशन कर उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का खेल जारी है. ताजा मामला कोरिया पंचायत के हेठचांदन गांव का है. यहां पर फर्जी क्लिनिक में एक मां और बच्चे की मौतहो गयी है.

इलाज के दौरान मौत
प्रसव के बाद महिला की स्थिति गंभीर होने के बाद क्लिनिक संचालक ने आनन-फानन में महिला को देवघर स्थित लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल नामक निजी नर्सिंग होम रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी. निजी नर्सिंग होम संचालक ने मृतक महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया और वापस घर भेज दिया.

"महिला को गंभीर स्थिति में क्लिनिक में लाया गया था और उसकी नॉर्मल डिलिवरी हुई थी. महिला की हालत बिगड़ने पर उसे देवघर रेफर किया गया था"-प्रदीप कुमार, संचालक, सांई क्लिनिक

"मामले की जांच की जा रही है. इससे पूर्व भी इस फर्जी नरसिंह होम में कई मौत हो चुकी है. इस फर्जी नरसिंह होम को एक दवा दुकान की आड़ में चलाया जाता है. जिसकी जानकारी सभी पदाधिकारी और चिकित्सक को भी है"- रविशंकर कुमार, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें:मार्च महीने से न्यू जलपाईगुड़ी और बांग्लादेश के बीच शुरू होगी यात्री ट्रेन सेवा

प्रशिक्षित नर्स की मौजूदगी में ऑपरेशन
जानकारी के अनुसार, हेठचांदन गांव निवासी नागो दास की पत्नी 25 वर्षीय अनीता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने सोमवार की रात तकरीबन 2 बजे चांदन स्थित साईं क्लिनिक मे भर्ती किया था. जहां बिना चिकित्सक और प्रशिक्षित नर्स की मौजूदगी में महिला का ऑपरेशन कर सुबह 7 बजे प्रसव कर दिया गया. जिसमें बच्चे की मौत प्रसव के दौरान ही गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details