बांका (चांदन):बिना चिकित्सक और प्रशिक्षित एएनएम की मौजूदगी में निजी क्लिनिकों में मरीजों का ऑपरेशन कर उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का खेल जारी है. ताजा मामला कोरिया पंचायत के हेठचांदन गांव का है. यहां पर फर्जी क्लिनिक में एक मां और बच्चे की मौतहो गयी है.
इलाज के दौरान मौत
प्रसव के बाद महिला की स्थिति गंभीर होने के बाद क्लिनिक संचालक ने आनन-फानन में महिला को देवघर स्थित लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल नामक निजी नर्सिंग होम रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी. निजी नर्सिंग होम संचालक ने मृतक महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया और वापस घर भेज दिया.
"महिला को गंभीर स्थिति में क्लिनिक में लाया गया था और उसकी नॉर्मल डिलिवरी हुई थी. महिला की हालत बिगड़ने पर उसे देवघर रेफर किया गया था"-प्रदीप कुमार, संचालक, सांई क्लिनिक