बांका:जिले में एक मां-बेटी घरेलू हिंसा की भेंट चढ़ गई. मृत महिला के ससुराल वाले काफी वक्त से मारपीट करने के साथ-साथ प्रताड़ित करने का काम कर रहे थे. बेलहर थाना क्षेत्र के धरतीथान गांव में पति फैजुल अंसारी सहित ससुराल वालों ने मिलकर नितहत और उसकी दो वर्षीय बेटी आशियाना को जला दिया. बुरी तरह जली नितहत और उसकी बेटी आशियाना ने इलाज के दौरान भागलपुर के मायागंज में दम तोड़ दिया.
6 वर्ष पहले हुई थी शादी
इस मामले में मृत महिला के पिता और हथियापाथर निवासी अजीज मियां ने बताया उनकी बेटी की शादी 6 वर्ष पहले धरतीथान के रहने वाले फैजुल अंसारी के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों को तीन वर्षीय बेटा और दो वर्षीय बेटी भी है. नितहत के पति सहित ससुराल वाले अक्सर मारपीट कर प्रताड़ित करते थे.
मां-बेटी की मौत
रविवार की रात भी उसके साथ मारपीट की गई. बेटी ने इसकी जानकारी भी दी. अहले सुबह ससुराल वालों ने जल जाने की सूचना दी और बताया कि बेलहर अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल पहुंचने पर गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान मां-बेटी दोनों की मौत हो गई.