बांका: जिले के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैराजोर गांव में खेत मे काम करने के दौरान वज्रपात (Thunderstorm In Banka)की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई है. मृतक की पहचान गणेश यादव के 45 वर्षीय पुत्र वकील यादव के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें-मोतिहारी में वज्रपात का कहर, मां-बेटी समेत तीन की मौत, तीन जख्मी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है और आपदा के तहत मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा कि किसान वकील यादव कैराजोर गांव से सटे पूरब दिशा के बहियार में धान रोपनी कराने के लिए खेत की मेढ़ को कुदाल से दुरुस्त कर रहा था. वर्षा के नाम पर सिर्फ बूंदा-बांदी हो रही थी.
इसी क्रम में जोरदार गरज के साथ वज्रपात हुई और वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पास के खेत में ही धान रोप रही उनकी पुत्री ने खेत में अचेतावस्था में उन्हें देखा और शोर मचाने लगी. अन्य परिजन एवं ग्रामीणों के जुटने पर मृतक को खेत से उठाकर घर लाया गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
सूचना मिलने पर एसआई रामशंकर सिंह और सीओ नागेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे. शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. सीओ नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि मृतक के आश्रितों को आपदा के तहत मुआवजा दिलाने के लिए कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मृतक को एक 8 वर्षीय पुत्र सहित 6 बेटियां हैं. इधर किसान के मौत के बाद पत्नी राणा देवी सहित बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें-Bihar Weather Update: बिहार में वज्रपात और भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने की सावधानी बरतने की अपील