बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: जंगल से अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी - बांका के जंगल में युवक का शव

बांका में जंगल से एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने बताया कि अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है.

banka
युवक का शव

By

Published : Aug 31, 2020, 7:14 PM IST

बांका:जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के श्यामबाजार के पास राजा पोखर जंगल से लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव को देखकर जंगल की ओर से आदिवासी समुदाय के लोगों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी.

शव की नहीं हुई पहचान
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. बता दें शव मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
पुलिस के मुताबिक शव को प्रथम दृष्टया देखने से पता चलता है कि युवक की हत्या कर दी गई है. शव के मिलने से आस-पास के इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि राजा पोखर के जंगल से अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है युवक की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया है.

युवक के चेहरे पर जख्म
थानाध्यक्ष ने कहा कि युवक के चेहरे पर तीन-चार गहरे जख्म भी हैं. अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. अपराधी कितना शातिर भी क्यों ना हो, उसकी पहचान जल्द कर ली जाएगी. जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. फिलहाल युवक के शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details