बांका:बिहार में अपराध की घटनाएं इन दिनों लगातार हो रही हैं. पुलिस की सख्ती के बावजूद बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला (Crime In Banka) बांका के फुल्लीडुमर प्रखंड के डैमेय बहियार का है. जहां, पेड़ से लटका हुआ युवक (Dead Body Of Youth Found In Banka) का शव बरामद किया गया है. मृतक पंजाब के लुधियाना में रहता था और मंकर संक्रांति के मौके पर घर वापस आ रहा था. युवक के शव मिलने पर (Suspicion of Murder After Robbery In Banka) लूट के बाद हत्या की आशंका जतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें-छोटे भाई की पत्नी पर थी बुरी नजर, महिला ने कुदाल से काटकर कर दी जेठ की हत्या
दरअसल, शुक्रवार सुबह फुल्लीडुमर प्रखंड के डैमेय बहियार में एक शीशम के पेड़ से एक युवक (Dead Body Of Youth Found In Banka) की लाश लटकते हुए स्थानीय लोगों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को देने पर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. जांच करने पर उसके पास से उसका आधार कार्ड बरामद होने से उसकी पहचान हुई. मृतक की पहचान कृष्ण कुमार साह उम्र 45 वर्ष पिता गंगाधर साह के रूप में हुई. तत्काल उसके परिवार वालों को इसकी जानकारी दी गई. परिवार के लोगों के वहां आने पर बताया कि, कृष्ण कुमार साह पंजाब के लुधियाना में काम करता था और गुरुवार को घर आने की बात कही थी.