बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: खेत से मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

बांका में मकई के खेत से युवक का शव मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

banka murder
banka murder

By

Published : May 16, 2021, 3:38 PM IST

बांका: जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव के समीप बहियार में मकई के खेत में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृत युवक की पहचान आजम तुल्ला गांव निवासी सुरेश यादव के 41 वर्षीय पुत्र वकील यादव के रूप में हुई है. बहियार में स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो, ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस को सूचना दी गई.

ये भी पढ़ें :मुजफ्फरपुर: बन्दरा के सकरी में कोरोना महामारी से छुटकारा पाने के लिए शुरू हुई शिव आराधना

मकई के खेत से शव बरामद
रजौन सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार और थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि युवक शनिवार को मजदूरी के लिए घर से निकला था. वह ट्रैक्टर चालक था और बालू ढुलाई का काम करता था. इसी सिलसिले में वह रामपुर गया हुआ था. जिसका शव रविवार को मकई के खेत से बरामद हुआ है.

जांच में जुटी पुलिस
युवक के मौत को लेकर दो बातें सामने आ रही है. जिसमें कहा जा रहा है कि करंट लगने से युवक की मौत हुई है. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि युवक की हत्या कर शव को मकई के खेत में ठिकाने लगा दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.


ग्रामीणों की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रजौन थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की हत्या हुई है या करंट लगने से मौत हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. फिलहाल पुलिस हर एंगल पर जांच में जुट गई है. परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details