बांका:बिहार-झारखंड की सीमा पर देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बजंडी के समीप बाइक गैरेज चलाने वाले युवक का शव फंदे से लटका मिला. मृत युवक की पहचान बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के कुमरबांक गांव निवासी 25 वर्षीय फुलदेव यादव के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें-बांका: 20 साल के बाद आर्म्स एक्ट मामले में सुनवाई, तीन आरोपियों को 3-3 साल की सजा
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना देवघर जिला के मोहनपुर थाना को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा. इस मामले में मोहनपुर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.
गैरेज में रस्सी के सहारे लटका था शव
मिली जानकारी के अनुसार फुलदेव यादव का शव उसके ही गैरेज की छत में लगे बांस से रस्सी के सहारे लटका मिला. मृतक के भांजे व अन्य लोगों ने इसकी जानकारी मोहनपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मोहनपुर थानाध्यक्ष लक्षमीकांत मंडल व अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे. युवक चार माह पहले ही बेंगलुरु से कमाकर लौटा था और कमाई के पैसे से अपना गैरेज खोला था.