बांका :बांका जिले के अमरपुर स्थित गोपालपुर गांव पश्चिम भौरा पुल के समीप लखनझरी बांध की नहर में एक महिला और नवजात बच्ची का शव मिलने (body found from canal in Banka Fear of murder)से आसपास के गांव में सनसनी फैल गई. बांध में महिला एवं बच्ची का शव मिलने की सूचना मिलने के बाद गोपालपुर, महादेवपुर भीखनपुर, बरमसिया सहित कई गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, लेकिन किसी ने भी शव की शिनाख्त नहीं की.
ये भी पढ़ें :-बांका: बोरे में मिला क्षत-विक्षत शव, जांच में जुटी पुलिस
दूसरी जगह हत्या कर शव को फेंकने की आशंका :सूचना मिलने पर पुलिस सब-इन्सपेक्टर मनोज पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पानी में महिला का शव एक लाल कपड़े में और नवजात का शव प्लास्टिक में बंधा था. महिला के शरीर में पांच-छह फीट का बांस का टुकड़ा भी बंधा था. आशंका है कि महिला और नवजात की किसी दूसरी जगह हत्या कर शव को गोपालपुर के लखनझरी बांध में फेंक दिया गया है. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.
बच्चों ने शवों को देख गांव वालों को दी जानकारी :गोपालपुर गांव के कुछ बच्चे कर्मा-धर्मा पर्व को लेकर सोमवार की सुबह लखनझरी बांध नहाने गए था. वहां पानी में महिला का शव तैरते देख बच्चों ने भागकर गांव में आकर इसकी जानकारी दी. ग्रामीण ने बताया कि बच्चों की सूचना पर जब गांव के लोग लखनझरी बांध गए तो महिला एवं एक नवजात का शव पानी में मिला, जिसकी सूचना थाने को दी गई. पुलिस ने बताया कि दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना को लेकर केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
ये भी पढ़ें :-बांका: घर से लापता नाबालिग की संदेहास्पद हालत में मौत, पेड़ में फंदे से लटका मिला शव