बांकाः जिले के रजौन के धौनी होटल के पास कुंए से एक लड़की की शव मिली. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृत लड़की की पहचान धौनी बाजार के रहने वाले मनोज डोम की पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में हुई है.
बांकाः कुंए में मिला लड़की का शव, जांच में जुटी पुलिस - सर्कल इंस्पेक्टर राजेश कुमार
रजौन थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि बीते 9 फरवरी को खुशबू अपने घर से गायब हुई थी और 11 फरवरी को मनोज डोम ने अपनी पुत्री के गायब होने की सूचना रजौन थाने को दी थी.
कुंए में मिला लड़की का शव
इस संदर्भ में रजौन थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि बीते 9 फरवरी को खुशबू अपने घर से गायब हुई थी और 11 फरवरी को मनोज डोम ने अपनी पुत्री के गायब होने की सूचना रजौन थाने को दी. जिसके बाद खोजबीन शुरू हुई. पुलिस का कहना है कि शव को देखने से लगता है कि लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. उसके बाद उसे कुंए में फेंका गया है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, सर्कल इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर बांका पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.