बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका - ETV BHARAT BIHAR

बांका में युवक का फांसी से लटकता शव बरामद हुआ है. मृतक युवक की मां का आरोप है कि मेरे बेटे की हत्या की गई है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

फांसी लगा शव बरामद
फांसी लगा शव बरामद

By

Published : May 31, 2022, 11:59 AM IST

बांका:बिहार केबांका में युवक का शव बरामद हुआ है. जिले केकटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग (Crime In Banka ) पर केंदुआ झरना के पास बीती रात एक युवक का शव मिला है. घटना की जानकारी मिलने के बाद नजदीकी सुईया थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उधर, मृतक युवक की मां ने बताया कि मेरे बेटे की हत्या करने के बाद सिमरिया निवासी कोको तुरी, उसकी पत्नी भिखनी देवी और पुत्री खुशबू कुमारी ने फांसी पर लटका दिया है. पुलिस के अनुसार यह मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है. पुलिस दोनों बिंदुओ पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-Banka Crime News: बांका में कुएं से युवक का शव बरामद, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

मां ने लगाया हत्या का आरोप: मृतक युवक की पहचान चांदन थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव निवासी स्व. नरेश तुरी के पुत्र सियाराम तुरी (25 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक युवक की मां जमुनी देवी ने पुलिस के समक्ष दिये बयान में बेलहर थाना क्षेत्र के सिमरिया निवासी कोको तुरी, उसकी पत्नी भिखनी देवी और बेटी खुशबू कुमारी पर हत्या का आरोप लगाया है.

खबर यह भी है कि युवक कोलकाता में रहकर काम करता था और कुछ दिनों से उसका खुशबू कुमारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीते 13 अप्रैल को युवक प्रेमिका से मिलने के लिये कोलकाता से बांका आया था. युवती और उसकी मां बांका अपने किसी रिश्तेदार के घर शादी में गए थे. दो दिन वह उन्हीं लोगों के साथ रहा और फिर तीनों सिमरिया गांव आए. जहां 2 दिन रहने के बाद युवक सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया गांव स्थित अपने भाई के ससुराल में आकर रहने लगा.

यह भी पढ़ें:प्रेमी ने प्रेमिका को नए साल में गिफ्ट किया उसके पति का शव, पत्नी समेत 5 गिरफ्तार

प्रेमिका को भगाने भी गया था युवक: इसी दौरान वह अपने प्रेमिका से मिलते जुलते रहता था. इधर, रविवार को युवक अपने प्रेमिका के गांव उसे भगाने के लिए चला गया, लेकिन लड़की ने ऐसा करने से मना कर दिया. लड़की वालों का कहना है कि इसी गुस्से में आकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

गश्ती के दौरान देखा गया शव: इधर, गश्ती के दौरान पुलिस ने युवक के शव को पेड़ पर लटके देख एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष को सूचना दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद्र सिंह, थानाध्यक्ष मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि मृतक की मां अपने बेटे की हत्या किये जाने की बात कर रही है. पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



ABOUT THE AUTHOR

...view details