बांकाः जिले में आपराधिक घटनाएंबढ़ गई हैं. ताजा ममाला बौंसी थाना क्षेत्र का है. यहां भागलपुर बांका मंदार रेल मार्ग पर एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
नहीं हो पाई शव की पहचान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अज्ञात युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है. महराणा के ग्रामीणों ने बताया कि जब वे खेत देखने जा रहे थे तभी अज्ञात शव पर नजर पड़ी. मृतक के सिर और शरीर के कई हिस्सों पर गहरे जख्म हैं. शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.