बांका: शहर में विजयनगर मोहल्ले में एक कमरे से फंदे में लटका युवती का शव मिला है. युवती की मौत की खबर के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
फंदे से लटका मिला शव
दरअसल, शनिवार की दोपहर का है. जहां एक युवती का शव कमरे में फंदे से लटका मिला है. युवती अपने नाना के साथ विजयनगर में रहकर पढ़ाई करती थी. शुक्रवार को युवती के नाना पूजा करने के लिए बासुकीनाथ चले गए थे. इस दौरान लड़की घर पर अकेली थी. शनिवार दोपहर जब उनके नाना पूजा करके लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. स्थानीय लोगों के सहयोग से जब दरवाजा खोलकर देखा तो युवती का शव कमरे में फंदे से लटका मिला.
पुलिस को दी गई सूचना
मौके पर पहुंची बांका पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में ले लिया है. मामले पर टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि युवती के शव के समीप से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. हालांकि पुलिस ने शव के पास के एक मोबाइल को जब्त किया है. पुलिस मोबाइल के किए गए सभी कॉल को खंगाला रही है. इसको लेकर पुलिस ने कहा कि युवती ने आत्महत्या की है या किसी ने हत्या कर दी है. इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.
घर पर अकेली थी युवती
युवती के नाना ने बताया कि वह अपनी नतनी के साथ विजयनगर में रहते थे. उनकी नतनी मैट्रिक पास कर पिछले चार वर्षों से विजयनगर में रहकर पढ़ाई रही थी. वर्तमान में वह डीएलएड का कोर्स कर रही थी. युवती के नाना ने बताया कि शुक्रवार को वह पूजा करने के लिए बासुकीनाथ चले गए थे. शनिवार को पूजा के बाद जब घर लौटा तो शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला था. उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.