बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में पेड़ से लटका मिला नाबालिग लड़की का शव, दुष्कर्म की आशंका - पेड़ से लटका हुआ शव

बांका में उस वक्त सनसनी का माहौल बन गया, जब गांव के पास 16 साल की लड़की का पेड़ से लटका हुआ शव बरामद हुआ. परिजनों ने इस मामले में दुष्कर्म की आशंका जताई है.

banka
शव

By

Published : Dec 10, 2019, 2:16 PM IST

बांका:जिले में मंगलवार की सुबह 16 साल की एक लड़की का पेड़ से लटका हुआ शव मिला है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों ने इस मामले में दुष्कर्म की आशंका जताई है.

क्या है पूरा मामला?
परिजनों का कहना है कि रविवार को घर में श्राद्धकर्म हो रहा था, जिसमें सभी लोग व्यस्त थे. इस बीच 2-3 लोग लड़की को बहला-फुसलाकर ले गए. इसके बाद मंगलवार को लड़की का पेड़ से लटका शव मिला. परिजनों ने आशंका जताई कि लड़कों ने लड़की के साथ जोर-जबरदस्ती की होगी, जिसका विरोध करने पर उसे मार कर पेड़ से लटका दिया.

यह भी पढ़ें-युवती से सामूहिक दुष्कर्म और बेचे जाने का आरोप, SDPO ने युवती को बताया मानसिक बीमार

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना को लेकर आसपास के लोगों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना बांका थाना को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस मामले पर महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details