बांका: जिले के धोरैया स्थित हिरम्बी बांध से मंगलवार को मछली मारने के दौरान बोरे में बंद एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बांका: बोरे में मिला क्षत-विक्षत शव, जांच में जुटी पुलिस - क्षत-विक्षत शव
जिले के हिरम्बी बांध से मंगलवार को मछली मारने के दौरान बोरे में बंद एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है.
बुधवार की दोपहर मछली मारने के दौरान एक मछुआरे के जाल में बोरे में बंद लाश फंस गयी. जब मछुआरे ने बोरी को खोला तो उसके अंदर शव के टुकड़े देख सभी भाग गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर बोरे में बन्द शव को कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि शव का सिर बांध से करीब 20 फीट दूरी पर फेंका पाया गया. शव का दोनों हाथ और कमर के नीचे के भाग का पता नहीं चल पाया है.
पानी में और भी लाशें होने का अनुमान
पुलिस ने बताया कि शव को चार-पांच दिन पहले हत्या कर फेंकने का मामला प्रतीत हो रहा है. शव की पहचान के लिए आसपास के गांव के लोगों को बुलाकर दिखाया जा रहा है. लोगों के अनुमान है कि पानी में और भी लाशें हो सकती है. इसके लिए वहां से पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है.