बांका (रजौन): विधानसभा चुनाव 2020 संपन्न कराने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले धौरैया सुरक्षित विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता पारुल प्रिया द्वारा बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आईटी भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 175 कनीय अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
सम्मान पत्र प्रदान समारोह में बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, सीईओ निलेश कुमार चौरसिया मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालों में बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा, सीडीपीओ सुनीता कुमारी, प्रखंड लोहिया कोऑर्डिनेटर नेहा झा, शिक्षा बीआरपी संजय कुमार झा, बीपीआरओ हेमंत कुमार सिंह, बीएसओ प्रमोद कुमार, बीसीओ प्रफुल्ल चंद्र सिंहा, प्रखंड प्रधान सहायक अनिल कुमार सिंह, आवास पर्यवेक्षक ज्ञानेंद्र कुमार शामिल थे.