बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार की बेटियों ने लहराया परचम, 1 गोल्ड समेत 4 सिल्वर पर किया कब्जा - राष्ट्रीय स्तर पर पहचान

गोल्ड मेडलिस्ट विजेता मुस्कान झा ने अंडर-17 केटेगरी में यह सफलता पाई है. इस दमदार प्रदर्शन के लिए मुस्कान का चयन नेशनल प्रतियोगिता में भी हुआ है. वहीं, इसके अलावे बालक वर्ग में भी 2 बच्चों का चयन नेशनल कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ है. नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन MP के इंदौर में 2 से 5 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी.

कराटे प्रतियोगिता में जिले की बेटियां ने लहराया परचम

By

Published : Nov 16, 2019, 12:52 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 1:20 PM IST

बांका: शेखपुरा जिला में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली कराटे प्रतियोगिता में जिले की 5 बेटियों ने अपना परचम लहराया है. इस प्रतियोगिता में मुस्कान झा ने जहां गोल्ड मेडल को आपने नाम किया. वहीं, 4 अन्य प्रतिभागियों ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमा कर जिले का नाम रोशन कर दिया.

नेशनल प्रतियोगिता में हुआ चयन
बताया जा रहा है कि गोल्ड मेडलिस्ट विजेता मुस्कान झा ने अंडर-17 केटेगरी में यह सफलता पाई है. इस दमदार प्रदर्शन के लिए मुस्कान का चयन नेशनल प्रतियोगिता में भी हुआ है. वहीं, इसके अलावे बालक वर्ग में भी 2 बच्चों का चयन नेशनल कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ है. नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन MP के इंदौर में 2 से 5 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी.

मुस्कान झा, गोल्ड मेडलिस्ट विजेता

इन खिलाड़ीयों ने जीता मेडल
बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन शेखपुरा जिले में विगत 13 से 15 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी. जिसमें जिले की 5 बेटियां मुस्कान झा, रोशनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, निशा कुमारी और साक्षी कुमारी शामिल थी. मेडल पर कब्जा जमाने के बाद जिले के सभी बेटीयों का बांका रेलवे स्टेशन पर लोगों ने भव्य स्वागत किया. बता दें कि जहां मुस्कान नें अंडर-17 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता. वहीं, अंडर-14 में रोशनी कुमारी, अंडर-17 में लक्ष्मी कुमारी, निशा कुमारी और अंडर-19 वर्ग में साक्षी कुमारी ने सिल्वर मेडल जीता .

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विश्व स्तर पर नाम कमाने का है सपना
अपने इस जीत पर के बाद ईटीवी से बात करते हुए गोल्ड मेडलिस्ट मुस्कान झा ने नेशनल के लिए चयन होने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस जीत का सारा श्रेय हमारे मात-पिता और कोच निलेश कुमार सिंह को जाता है. मुस्कान ने कहा कि मेरा सपना इस बार नेशनल प्रतियोगिता गोल्ड मेडल जितना है. अपने खेल के दम पर विश्व स्तर पर नाम कमाने का सपना है.

निलेश कुमार सिंह, कोच

बच्चों की जीत ही मेरी जीत है- कोच
इस बाबत कराटे प्रशिक्षक निलेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके द्वारा सभी बच्चों के मेडल जितने के बाद काफी अच्छा लग रहा है. बच्चों की जीत ही मेरी जीत है. जिले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले इसके लिए लगातार प्रयास जारी है. राज्य स्तरीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता के लिए जिले से बालकों का 15 और बालिका का 5 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें बालक वर्ग में 7 और बालिका वर्ग में 5 यानि 10 मेडल बांका की झोली में आए और साथ ही नेशनल के लिए तीन कराटे खिलाड़ियों का चयन हुआ.

विजेता खिलाड़ी
Last Updated : Nov 16, 2019, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details