बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः दफादार चौकीदार संघ ने 3 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन - banak news

संघ के राज्य सचिव डॉक्टर संत सिंह ने बताया कि चौकीदार से संवर्ग नियमावली 2019 के कंडिका 8 और 9 को रद्द करने, चौकीदारों को डीएम के अधीन से हटाकर एसपी के अधीन कर दिया गया है.

3 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 24, 2019, 11:09 PM IST

बांकाः बिहार राज्य दफादार चौकीदार के बैनर तले जिले के चौकीदारों ने शहर के सड़कों पर प्रदर्शन किया. संघ के राज्य सचिव डॉक्टर संत सिंह ने बताया कि 3 सूत्री मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया गया. जिसमें चौकीदार से संवर्ग नियमावली 2019 को वापस लेने और वर्ष 1990 से 5 मार्च 2014 के पहले रिटायर हुए दफादार चौकीदार के शेष बचे आश्रितों की बहाली की मांग है. जिसको लेकर समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया गया. जहां चौकीदारों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.

बिहार दफादार चौकीदार पंचायत ने किया प्रदर्शन
संघ के राज्य सचिव डॉक्टर संत सिंह ने बताया कि चौकीदार से संवर्ग नियमावली 2019 के कंडिका 8 और 9 को रद्द करने, चौकीदारों को डीएम के अधीन से हटाकर एसपी के अधीन कर दिया गया है. उसको वापस लेकर पुनः डीएम के पास किया जाए. इसके अलावा 1990 से पहले रिटायर हुए दफादार चौकीदार के आश्रितों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद आश्रितों की बहाली करने की मांग शामिल है.

दफादार चौकीदार संघ ने 3 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

पुलिस करती है शोषण
डॉक्टर संत सिंह ने कहा कि डीएम के अधीन रहने देने का मांग हमारा न्यायोचित है क्योंकि दफादार चौकीदार को पुलिस अधीक्षक के अधीन करने पर उन पर अत्याचार बढ़ेगा और वें पूर्ण रूप से गुलाम हो जाएंगे. जब दफादार चौकीदार पुलिस के अधीन नहीं थे, तब भी पुलिस चौकीदार के ऊपर मनमाना अत्याचार करती थी. साथ ही अभी फरमान जारी किया गया है कि विरोध करने वाले चौकीदारों को 24 घंटे के अंदर निलंबित कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details