बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेलवे कर्मी के खाते में साइबर अपराधियों ने की सेंधमारी, उड़ाए 28 हजार 600 रुपये - Shambhuganj Police Station Area

राशि निकासी की सूचना के बाद घनश्याम कुमार एसबीआई शाखा पहुंचे. यहां शाखा प्रबंधक रमन कुमार ने उनके खाते से 28 हजार 600 रुपये की निकासी की सूचना दी.

banka
banka

By

Published : Jan 13, 2021, 4:28 PM IST

बांकाः साइबर अपराध से जुड़े मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. साइबर अपराधी अब आम इंसान के बाद नौकरी पेशा लोगों के खाते पर भी नजर बनाए हुए हैं. ताजा मामला शंभूगंज थाना क्षेत्र का है. यहां वारसावाद गांव निवासी रेलवे कर्मी घनश्याम कुमार के खाते से साइबर अपराधियों ने 28 हजार 600 रुपये खाते से उड़ा लिए.

रेलवे कर्मी के खाते से रुपये की निकासी
पीड़ित घनश्याम कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी तब मिली जब वे रुपये निकालने एसबीआई के एटीएम पहुंचे. यहां एटीएम के स्क्रीन पर उनके खाते में राशि नहीं रहने की सूचना मिली. इस देखने के बाद उनके होश उड़ गए. घनश्याम कुमार ओड़िशा में रेलवे के ग्रुप डी में कार्यरत हैं. कुछ दिन पहले निजी काम से वे अपने घर आए थे.

ध्यान देने वाली बातें

रेलवे कर्मी घनश्याम कुमार के शंभूगंज बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के खाता से साइबर अपराधियों ने रुपये की निकासी की है. राशि निकासी की सूचना के बाद घनश्याम कुमार एसबीआई शाखा पहुंचे. यहां शाखा प्रबंधक रमन कुमार ने उनके खाते से 28 हजार 600 रुपये की निकासी की सूचना दी.

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़ित ने शंभूगंज थाने में अज्ञात के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि चार दिन पूर्व ही चटमाडीह के पूनम कुमारी के खाते से साइबर अपराधियों ने 55 हजार की निकासी कर ली थी.

सावधानी

साइबर क्राइम से बचने के लिए अहम जानकारी
बिहार में लॉकडाउन के बाद से लगातार साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर क्राइम को लेकर हम लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए आर्थिक अपराध इकाई के एसपी प्राणतोष दास ने अहम जानकारी देते हुए बताया था कि सोशल मीडिया या साइट्स पर हुए साइबर क्राइम के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है.

  • साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर- 155260
  • बच्चों के साथ हुए साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर-1098
  • @cyberdostट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर आप अपनी कंप्लेन दर्ज करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details