बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में तकनीकी गड़बड़ी के चलते एक दर्जन बूथों पर बदला गया CU और BU, सुरक्षा के पुख्ता इंताजम

पंचायत चुनाव को लेकर धोरैया में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है. सुरक्षा को लेकर मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ पुलिस जवानों की भी तैनाती की गई है. चुनाव आयोग ने न्यू टेक्नोलॉजी का प्रयोग इस बार पंचायत चुनाव में किया है जो की बेहतर तरीके से काम कर रहा है.

पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी
पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी

By

Published : Sep 24, 2021, 1:31 PM IST

बांका:बिहार के बांका जिले केधोरैया में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी (Peacefully Voting For First Phase) है. चुनाव के मद्देनजर झारखंड से सटे सीमा को सील कर दिया गया है. अर्ध सैनिक बलों के साथ पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर सड़कें सूनी है. इक्का-दुक्का वाहन चल रही है. मतदान केंद्रों का डीएम सुहर्ष भगत, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता, डीडीसी रवि प्रकाश सहित अन्य अधिकारी जायजा लेते नजर आए.

ये भी पढ़ें-Panchayat Election 2021: औरंगाबाद में पहले चरण के मतदान के दौरान EVM में गड़बड़ी

एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर धोरैया में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है. सुरक्षा को लेकर मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ पुलिस जवानों की भी तैनाती की गई है.

देखें वीडियो

'किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अनुमंडल कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसका नंबर भी फ्लैश कर दिया गया है. धोरैया के 20 पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. अभी तक किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा लिया जाएगा.': अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी

ये भी पढ़ें-Panchayat Election 2021: रोहतास में पहले चरण के लिए मतदान जारी, वोटर्स में खासा उत्साह

झारखंड से सटे सीमा को सील कर दिया गया है. डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि पंचायत चुनाव में चार पदों के लिए बीयू और सीयू से मतदान चल रहा है. बायोमैट्रिक्स की भी व्यवस्था की गई है. चुनाव आयोग ने न्यू टेक्नोलॉजी का प्रयोग इस बार चुनाव में किया है जो बेहतर तरीके से काम कर रहा है.

'एक दर्जन बूथों पर कुछ तकनीकी खामियों के चलते बैलेट यूनिट (बीयू) और कंट्रोल यूनिट (सीयू) को बदला गया है. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. सुरक्षा को लेकर दो दिन पूर्व भी झारखंड के गोड्डा जिले के डीसी और एसपी से बात हुई थी. धोरैया से सटे सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. पुलिस जवानों की तैनाती है. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है.': सुहर्ष भगत, डीएम

ये भी पढ़ें-बांका में पंचायत चुनाव में वृद्ध मतदाताओं में वोट डालने का क्रेज, मतदान केंद्रों पर लगी बुजुर्गों की भीड़

पहले चरण के मतदान को लेकर पुलिस मुख्यालय भी अलर्ट मोड में है. जिला बल के अतिरिक्त पुलिस बल होमगार्ड और संवेदनशील बूथों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात किए गए हैं. पहले चरण के मतदान समाप्त होने के एक दिन बाद मतगणना कराई जाएगी.

बिहार में 11 चरणों में मतदान होना है, हालांकि अधिकतर जिलों में 10 चरण में वोटिंग होगी. पुलिस मुख्यालय के अनुसार प्रत्येक चरण में करीब 1,00,000 पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है. इसमें जिला पुलिस बल होमगार्ड बिहार सशस्त्र पुलिस के जवान हैं.

ये भी पढ़ें-

पंचायत चुनाव में 30,000 होमगार्ड के जवान 60 हजार से 65 हजार जिला पुलिस बल के पदाधिकारी कर्मी तैनात हैं. पहले चरण का चुनाव समाप्त होने के बाद 26 से 28 सितंबर के बीच मतों की गिनती होगी.

ये भी पढ़ें- LIVE:पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, औरंगाबाद में गोलीबारी

ये भी पढ़ें-Voting Percent @ 11 AM: पहले चरण के लिए मतदान जारी, 13 फीसदी हुआ मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details