बांका(अमरपुर):जम्मू-कश्मीर के पुलवामा स्थित तराल में ड्यूटी के दौरान एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया. वह अमरपुर थानाक्षेत्र के धन्नीचक गांव के रहने वाले थे. चन्द्रशेखर कुमार के शहीद होने की ख़बर से गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलवामा में शहीद हुआ बांका का लाल, ड्यूटी के दौरान हादसे में हुई मौत
अमरपुर में एक सीआरपीएफ जवान की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है. बताया जाता है कि देश की सेवा करने के दौरान वह शहीद हो गया.
शहीद जवान की मां कामा देवी अपने पुत्र की शहादत की खबर सुनते ही अचेत हो गयीं. गंभीर हालत में उनका इलाज जारी है. शहीद के पिता हलधर यादव ने बताया कि पुत्र को देश की सेवा में जाने की प्रबल इच्छा थी. जिस कारण वह साल 2009 से सीआरपीएफ में नौकरी करने लगा.
घर परिवार में मातम
मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि शहीद जवान बड़े ही मृदुल स्वभाव का था. जानकारी के मुताबिक उसकी मौत बाथरूम में पैर फिसलने के कारण हुई. घटना के बाद से पूरे गांव में गमगीन माहौल है. उम्मीद है कि देर रात तक उसका शव गांव पहुंचेगा.