बांका (कटोरिया) : मकर संक्रांति पर्व को लेकर बुधवार को कटोरिया और आसपास के सभी बाजारों में खरीदारी को लेकर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. गांवों से महिलाओं और पुरुषों की भीड़ सामान खरीदने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं. सुबह नौ बजे से लेकर देर शाम तक बाजार गुलजार रहा. अधिकांश दुकानों पर ग्राहकों ने कतार में लगकर चूड़ा, गुड़, तिलकुट, घीवर, खस्ता तिलकुट आदि की खरीदारी की.
हर आधे घंटा पर लगता रहा जाम
सुदूरवर्ती गांवों से पहुंचे ग्राहकों की भीड़ और जहां-तहां की गई वाहनों की पार्किंग के कारण यहां हर आधे घंटा पर जाम की स्थिति बनती रही. जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ ग्राहकों को भी परेशानी हुई. आवागमन बहाल रखने में कटोरिया चौक पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों का पसीना भी छूटता रहा.