बांका: जिले का निबंधन कार्यालय एक बार फिर गुलजार हो उठा है. विगत दिनों प्रदेश की सरकार ने जमीन निबंधन के लिए नया नियम लागू किया था. जिसके बाद लोगों को जमीन निबंधन के लिए खासी परेशानी होती थी. हाईकोर्ट ने लोगों की परेशानी को देखते हुए नए नियम पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया था. जिसके बाद निबंधन कार्यालयों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
पुराने नियम से होगा जमीन निबंधन
बता दें कि उच्च न्यायालय ने शुक्रवार की देर शाम को ही सूचना जारी कर दी थी. लेकिन शनिवार को बैंक बंद था. वहीं, आज निबंधन कार्यालयों में लोग सुबह से ही पहुंचने लगे हैं. बताया जा रहा है कि जिला निबंधन कार्यालय में पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा जमीन की खरीद बिक्री होती है. नियम लागू हो जाने के बाद से जिला कार्यालय से लोगों की भीड़ समाप्त हो गई थी. जिले के किसान अपनी जमीन की जमाबंदी अपने नाम कराने के लिए जुट गए थे.