बांका:जिला मुख्यालय के पास नोनिहारी गांव में चांदन नदी से रोजाना ट्रैक्टर के माध्यम से बालू उठाव कर काली मंदिर की जमीन पर डंप किया जा रहा है. डंपिंग स्थल के आसपास ग्रामीणों के फसल लगे हुए हैं. ग्रामीणों के मुताबिक रोजाना बालू संवेदक सैकड़ों ट्रैक्टर के माध्यम से बालू डंप करवाते हैं. जिसकी वजह से खेतों में लगे फसल बर्बाद हो रहे हैं.
मारपीट और एफआईआर की धमकी
किसानों का कहना है कि खेतों में लगे आलू के फसल बर्बाद हो रहे हैं. खेत के बीचों-बीच रास्ता बनाकर काली मंदिर की जमीन पर बालू डंप किया जा रहा है. बालू संवेदक महादेव इन्क्लेव के साथ मिलकर दाऊद के द्वारा बालू डंप कराया जा रहा है. मना करने पर मारपीट करने के साथ एफआईआर कराने की धमकी देते हैं. उन्होंने बताया कि चांदन नदी से बालू उठाव कर बंदोबस्ती के साथ-साथ अवैध बालू का भी कारोबार रात में होता है.