बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: बालू डंपिंग की वजह से बर्बाद हो रहे हैं फसल, विरोध करने पर ग्रामीणों से हुई झड़प - चांदन नदी

ग्रामीणों ने बताया कि नोनिहारी गांव में काली मंदिर है. काली मंदिर समिति के नाम पर जमीन है. जहां पर बालू संवेदक से मिलकर दाऊद रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर के माध्यम से बालू डंप करा रहा है. जिससे खेत में लगे फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रहे हैं.

sand dumping in banka
बालू डंपिंग की वजह से बर्बाद हो रहे है फसल

By

Published : Jan 22, 2020, 11:09 AM IST

Updated : Jan 22, 2020, 11:28 AM IST

बांका:जिला मुख्यालय के पास नोनिहारी गांव में चांदन नदी से रोजाना ट्रैक्टर के माध्यम से बालू उठाव कर काली मंदिर की जमीन पर डंप किया जा रहा है. डंपिंग स्थल के आसपास ग्रामीणों के फसल लगे हुए हैं. ग्रामीणों के मुताबिक रोजाना बालू संवेदक सैकड़ों ट्रैक्टर के माध्यम से बालू डंप करवाते हैं. जिसकी वजह से खेतों में लगे फसल बर्बाद हो रहे हैं.

ग्रामीणों और बालू संवेदक महादेव इन्क्लेव के लोगों के बीच हुई झड़प

मारपीट और एफआईआर की धमकी
किसानों का कहना है कि खेतों में लगे आलू के फसल बर्बाद हो रहे हैं. खेत के बीचों-बीच रास्ता बनाकर काली मंदिर की जमीन पर बालू डंप किया जा रहा है. बालू संवेदक महादेव इन्क्लेव के साथ मिलकर दाऊद के द्वारा बालू डंप कराया जा रहा है. मना करने पर मारपीट करने के साथ एफआईआर कराने की धमकी देते हैं. उन्होंने बताया कि चांदन नदी से बालू उठाव कर बंदोबस्ती के साथ-साथ अवैध बालू का भी कारोबार रात में होता है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:तेजस्वी बोले- छोटे दिल और बिना रीढ़ वाले नेता हैं नीतीश कुमार

बर्बाद हो रहे फसल
ग्रामीणों ने बताया कि नोनिहारी गांव में काली मंदिर है. काली मंदिर समिति के नाम पर जमीन है. जहां पर बालू संवेदक से मिलकर दाऊद रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर के माध्यम से बालू डंप करा रहा है. जिससे खेत में लगे फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रहे हैं. मना करने पर बालू संवेदक के लोग इसे बिहार सरकार की जमीन बताते हैं. इसको लेकर ग्रामीणों और बालू संवेदक महादेव इन्क्लेव के लोगों के बीच झड़प हो गई. इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर बांका पुलिस ने मामले को शांत कराया और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Last Updated : Jan 22, 2020, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details