बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: अम्फान तूफान ने किया हजारों एकड़ फसल बर्बाद, किसान मायूस - lock down

इस साल किसान दोहरी मार झेल रहे हैं. पहले ही लॉकडाउन ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है. अब बाकी कसर ये अम्फान तूफान ने पूरा दिया है.

अम्फान तूफान
अम्फान तूफान

By

Published : May 21, 2020, 1:54 PM IST

बांका: जिले में अम्फान तूफान का असर दो दिनों से लगातार जारी है. तेज बारिश और आंधी से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. सबसे अधिक नुकसान आम और सब्जियों की फसल को हुआ है.

जिले में अम्फान तूफान और बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है. लगातार दो दिनों से हो रही बारिश और आंधी ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. खासकर सब्जी, फल और आम को काफी नुकसान हुआ है.

पेश है रिपोर्ट

लॉक डाउन की वजह से पहले से ही बाजारों में फल और सब्जियों की बिक्री कम होने से किसान परेशान थे. अब बाकी कसर बारिश ने पूरी कर दी है. इस बरसात का असर बाजारों पर भी पड़ा है. सभी दुकाने बंद हैं. दुकानों को खोलने के बावजूद दुकानों पर ग्राहक नहीं आने की वजह से उसे बंद कर दिया है.

कई गांवों से संपर्क टूटा
वहीं, अम्फान बारिश और आंधी से नदी में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने से मुख्यालय से कई गांवों का संपर्क टूट गया है. अमरपुर, बेलहर, बाँका, रजौन, धोरैया, बौसी, चांदन, कटोरिया सहित लगभग सभी प्रखंडों में एक जैसी ही स्थिति है. किसान आम के साथ सब्जी की बर्बादी से काफी मायूस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details