बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः उधारी के 500 रुपये मांगने पर अपराधियों ने चाय दुकानदार को मारी गोली, मौत के बाद बवाल - banka news

शव के बरामद होने के बाद आक्रोशित कई गांव के ग्रामीणों ने बांका अमरपुर पक्की सड़क को जाम कर दिया. जिससे कई घण्टे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा.

banka
banka

By

Published : Dec 24, 2019, 11:28 AM IST

बांकाः जिले के अमरपुर प्रखंड में 5 सौ रुपये बकाया राशि मांगने पर रविवार की रात अपराधियों ने शहर के एक चाय दुकानदार का अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. सोमवार की सुबह दुकानदार की लाश बेल सिरा गांव के जसराज बाबा स्थान के समीप पाई गई. शव के बरामद होने के बाद आक्रोशित कई गांव के ग्रामीणों ने बांका अमरपुर पक्की सड़क को जाम कर दिया.

अपराधियों ने चाय दुकानदार को मारी गोली
मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की रात जब रितेश अमरपुर बस स्टैंड के समीप अपने दुकान पर था. उसी समय धनीचक ग्राम निवासी शक्ति यादव आया और रितेश को जबरन अपने साथ ले गया. बाद में उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया. इस मामले में मृतक के बड़े भाई रोशन कसेरा ने शक्ति यादव, सोनू भगत सहित 7 आरोपित के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शक्ति यादव, अमरपुर बाजार के रवि कसेरा और सोनू भगत को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

यें भी पढ़ेः सासाराम चर्च में क्रिसमस की तैयारियां पूरी, गौशाला में जन्म लेंगे प्रभु ईसा मसीह

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
वहीं, शव के बरामद होने के बाद आक्रोशित कई गांव के ग्रामीणों ने बांका अमरपुर पक्की सड़क को जाम कर दिया. जिससे कई घण्टे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. बाद में कई थाने की पुलिस और बांका एसडीपीओ के समझाने बुझाने और इस घटना के शामिल अपराधियों की गिरफ्तार होने की जानकारी देने पर ग्रामीणों ने जाम को हटाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details