बांका: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. गुरुवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक सीएससी संचालक को गोली मार दी. उसके बाद अपराधी 5 लाख 40 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. इलाज के दौरान सीएससी संचालक की मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मामला जिले के रजोंन थाना अंतर्गत सिंहनान क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि इलाहाबाद बैंक से ग्राहक सेवा केंद्र संचालक चितरंजन कुमार सिंह पांच लाख 40 हजार रुपये निकालकर जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार तीन अपराधी पैसों से भरा बैग लूटने के कोशिश करने लगे. सफल नहीं होने पर अपराधियों ने उसे तीन गोली मार दी.