बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से बाइक सवार दो अपराधियों ने की लूट, जांच में जुटी पुलिस - ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मंटू कुमार के साथ लूट

बांका में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के साथ बाइक सवार दो अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद मौके पर बैंक पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

banka
अपराधियों ने की लूट

By

Published : Feb 18, 2020, 11:19 PM IST

बांका: जिले के रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के साथ लूट हो गई. अपराधियों ने संचालक मंटू कुमार से 1 लाख 25 हजार रूपये लूट लिए. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बैंक पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

अपराधियों ने लूटे पैसे
ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मंटू कुमार ने बताया कि बैंक से राशि निकासी कर रविशंकर के साथ राजा बांध जा रहे थे. तभी अचानक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बैग में रखे पैसे लूट लिए. जिसके बाद हमने अपराधियों का पीछा किया, लेकिन दोनों फरार हो गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की जानकारी थाने में दी गई. जिसके बाद थानाध्यक्ष सुमित कुमार बैंक पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए. वहीं, थानाध्यक्ष ने बैंक के क्लोज सर्किट कैमरा का फुटेज निकाला. जिसके आधार पर अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details