बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: बालू घाट के मुंशी की धारदार हथियार से हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार - टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा

टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि बालू घाट पर काम करने वाले मुंशी अशोक सिंह की हत्या कर दी गई है. मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.

हत्या
हत्या

By

Published : Mar 2, 2020, 11:40 AM IST

बांका: जिले में चल रहे अवैध बालू के खेल में रविवार देर रात एक अधेड़ की हत्या कर दी गई. बांका थाना क्षेत्र के समुखिया मोड़ स्थित पुलिस लाइन के पास घात लगाए अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या की घटना को अंजाम दिया. मृतक की पहचान पथरा गांव निवासी 55 वर्षीय अशोक सिंह के रूप में हुई है, जो बालू संवेदक के घाट पर मुंशी का काम करता था.

बेरहमी से कर दी हत्या
मृतक अशोक सिंह पथरा बालू घाट से शाम को डीजल के लिए समुखिया मोड़ गया हुआ था. अपराधी उनका पहले से ही पीछा कर रहे थे. पेट्रोल पंप से तेल लेने के बाद जैसे ही पुलिस लाइन के पास पहुंचा. घात लगाए अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी.

दो आरोपी गिरफ्तार

10 दिन पहले ही गांव के लोगों से हुई थी बहस
मृतक अशोक सिंह के पुत्र विकेश कुमार सिंह ने बताया कि दस दिन पूर्व ही गांव के राम नगीना सिंह से किसी बात को लेकर बहस हुई थी. राम नगीना सिंह ने मौत के घाट उतार देने की धमकी दी थी. वहीं, मृतक अशोक सिंह के साथ काम करने वाले राहुल कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले ही गांव के राम नगीना सिंह और उनके पुत्र से बहस हुई थी. राम नगीना सिंह ने बाहरी अपराधियों को लाकर घटना को अंजाम दिया है. इसमें गांव के भी कुछ लोग लोग शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

दो आरोपी गिरफ्तार
टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि पथरा गांव के अशोक सिंह की हत्या अपराधियों ने धारदार हथियार से कर दी है. हत्या के आरोपी राम नगीना सिंह और उनके पुत्र अवधेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है और परिजनों के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details