बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: अपराधियों ने हथियार के बल पर डकैती की घटना को दिया अंजाम, पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन - डकैती और छिनतई

शुक्रवार की अहले सुबह 7 से 8 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर 50 हजार नगदी सहित जेवरात पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए. इस घटना में कथित रूप से पड़ोसी हिमाचल मंडल की भी शामिल होने की बात सामने आ रही है.

डकैती और छिनतई
डकैती और छिनतई

By

Published : Nov 28, 2020, 5:38 AM IST

बांका: जिले में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो गया है. आए दिन चोरी, डकैती और छिनतई की घटना आम हो गई है. पुलिस सिर्फ अनुसंधान तक ही सिमट कर रह जाती है. ताजा मामला बांका शहरी क्षेत्र के अलीगंज मोहल्ले की है. जहां अहले सुबह 7 से 8 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने दीवार ढाहते हुए घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसा और परिवार वालों को बंधक बनाकर 50 हजार नगदी सहित जेवरात पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए.

अपराधियों ने डकैती की घटना को दिया अंजाम
हथियारबंद अपराधियों ने दिया अंजाममकान मालिक अभिषेक कुमार ने बताया कि सुबह 4 बजे के आसपास 7 से 8 की संख्या में आए अपराधियों ने दीवार गिराकर मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया. घर के लोगों को बंधक बनाकर 50 हजार नगदी सहित गले से सोने की चैन और हाथ से अंगूठी ले लिया. गोदरेज तोड़कर भी कीमती सामान अपने साथ ले गए.
देखें रिपोर्ट

डकैती में पड़ोसी का हाथ
डकैती की इस घटना को अंजाम देने में पड़ोसी हिमाचल मंडल का हाथ है. वह फौज में है और इसका हनक अक्सर दिखाता था. 15 दिन पहले ही निजी रास्ते को घेर दिया था. इसको लेकर विवाद भी हुआ था. तभी से जान मारने की धमकी दे रहा था. इस बाबत टाउन थाने में आवेदन भी दिया है. हिमाचल मंडल घर से फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details