बांका: जिले में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो गया है. आए दिन चोरी, डकैती और छिनतई की घटना आम हो गई है. पुलिस सिर्फ अनुसंधान तक ही सिमट कर रह जाती है. ताजा मामला बांका शहरी क्षेत्र के अलीगंज मोहल्ले की है. जहां अहले सुबह 7 से 8 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने दीवार ढाहते हुए घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसा और परिवार वालों को बंधक बनाकर 50 हजार नगदी सहित जेवरात पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए.
बांका: अपराधियों ने हथियार के बल पर डकैती की घटना को दिया अंजाम, पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन - डकैती और छिनतई
शुक्रवार की अहले सुबह 7 से 8 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर 50 हजार नगदी सहित जेवरात पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए. इस घटना में कथित रूप से पड़ोसी हिमाचल मंडल की भी शामिल होने की बात सामने आ रही है.
डकैती और छिनतई
डकैती में पड़ोसी का हाथ
डकैती की इस घटना को अंजाम देने में पड़ोसी हिमाचल मंडल का हाथ है. वह फौज में है और इसका हनक अक्सर दिखाता था. 15 दिन पहले ही निजी रास्ते को घेर दिया था. इसको लेकर विवाद भी हुआ था. तभी से जान मारने की धमकी दे रहा था. इस बाबत टाउन थाने में आवेदन भी दिया है. हिमाचल मंडल घर से फरार है.